26 जनवरी 1962 को भोपाल के तुलसी नगर क्षेत्र मे एक 75 शय्या युक्त चिकित्सालय की स्थापना की गई। माननीय श्री जय प्रकाश नारायण की प्रतिष्ठा मे चिकित्सालय का नामकरण जय प्रकाश चिकित्सालय किया गया। प्रारंभ मे शय्याओ की संख्या 20 प्रसूति वार्ड, 20 मेडिकल पुरूष वार्ड, 20 सर्जीकल पुरूष वार्ड, 06 प्रायवेट वार्ड, 09 महिला सर्जीकल/मेडिकल वार्ड थी।



जनसंख्या वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये चिकित्सालय सेवाओ मे विस्तार किया गया। वर्तमान मे यह क्रमश: 330 शय्या युक्त चिकित्सालय है।



चिकित्सालय के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये हम गरीब व जरूरतमंद रोगियो को मुफ्त व सस्ती दरों पर आवश्यक विशिष्ट उपचार कराने व रोग निरोधी स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर उनके जीवन की गुणवत्ता मे सुधार करने हेतु प्रतिबद्ध है व इसके लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।



उपचार में कठिनार्इ होने पर निम्नलिखित अधिकारियों से सम्पर्क करे अथवा शिकायत दर्ज करायें।



लोक शिकायत अधिकारी अपील अधिकारी
सिविल सर्जन संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं
भोपाल, 0755-2660248
JP Hospital
डॉ. राकेश श्रीवास्तव (सिविल सर्जन)

JP Hospital